मेरठ: जिले के धारा देहली गेट क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग कर दी. गोली दीवार से टकराई और उसके छर्रे खिड़की से घर में प्रवेश कर गए. यहां, खिड़की के पास बैठकर पढ़ रही 8 साल की बच्ची छर्रे और कांच के टुकड़े लगने से घायल हो गई.
मामला शनिवार देर रात का है. आरोप है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की. गोली के छर्रे और कांच के टुकड़े घर की खिड़की के पास बैठी आठ वर्षीय मासूम को जा लगे, जिससे वो घायल हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौका-ए वारदात पर एकत्र हो गए. इस पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. छर्रे लगने से घायल हुई बच्ची अस्पताल में भर्ती करा कराया गया. फिलहाल, पीड़ित बच्ची खतरे से बाहर है. थाना पुलिस भी लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 2 घायल
दरअसल, देहली गेट क्षेत्र स्थित सराय लाल दास का मकान है. जहां, शनिवार रात सर्राफा कारीगर रहीम बंगाली की बेटी आफरीन घर में पढ़ रही थी. रास्ते की ओर वाली विंडो से अचानक एक गोली आई और बच्ची को लग गई, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. शोर सुनाई दिया कि बच्ची को बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. उनमें से कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही थाना दिल्ली गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई है. पुलिस आसपास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आरोपी बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.