मेरठः आज नितिन गडकरी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह गुरुवार को मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उससे पहले गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन करेंगे जो पूरे एक्सप्रेस-वे पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेगा. उसके बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि मंत्री नितिन गडकरी दोपहर दो बजे सुभारती विश्वविद्यालय स्थित जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल पहुंचेंगे. जहां कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
वर्ष-2016 में नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था. इसे चार चरणों में बनाया गया है. डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की कुल लागत लगभग 9 हजार करोड़ रुपये है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण के पहले चरण के तहत सराय काले खां से यूपी गेट, दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना, तीसरी चरण में डासना से हापुड़ और चौथे चरण के तहत डासना से मेरठ तक निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें- आज बनारस आ रहे हैं पीएम मोदी, करेंगे करखियांव अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत की बात करें तो यह एक्सप्रेस-वे सराय काले खां से डासना तक 14 लेन जबकि डासना से मेरठ तक छह लेन है. दिल्ली से मेरठ पहले तीन घंटे लगते थे अब इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से मात्र 45 मिनट में ही दूरी तय हो जाएगी. डासना से मेरठ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस- वे बनाया जा रहा है. जिसके लिए 50 हजार पेड़ लगाए गए हैं.