मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने पटलवार किया है. इस दौरान उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि ओवैसी भी आ जाएं और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर लें, उन्हें भी पुण्य मिलेगा. एक कार्यक्रम में शिरकत करने मेरठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यह बयान दिए.
दरअसल, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के नेतृत्व के 20 साल पूरे होने पर बीजेपी की तरफ से देश भर में प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इसे MODI@20 नाम दिया गया है. गुरुवार को मेरठ में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री संजीव बालियान बतौर मुख्य अथिति शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले गुजरात में और फिर 2014 के बाद देश में किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की.
इस दौरान कांवड़ यात्रा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान कहा कि वो भी आ जाएं और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर लें. उन्हें भी पुण्य मिलेगा. गौरतलब है कि बीते बुधवार को कांवड़ यात्रा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं. पुलिस के ऑफिसर उनके पैरों की मालिस कर रहे हैं.