मेरठःमंगलवार को आईटी पार्क का उद्घाटन होने जा रहा है. STPI यानी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की तरफ से 62वां केंद्र स्थापित किया गया है. इन्क्यूबेशन केंद्र आईटी पार्क के बाद डिजीटली पहचान भी अब मेरठ को मिल जाएगी. बता दें कि यह पार्क प्रदेश का पांचवा आईटी पार्क है. इसका उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमशीलता, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे.
मेरठ के बाईपास स्थित वेदव्यासपुरी के नजदीक में आईटी पार्क का उद्घाटन होने जा रहा है. अब पश्चिमी यूपी में ही नहीं बल्कि देश में मेरठ के नाम एक और उपलब्धि होने जा रही है. तकनीकी के क्षेत्र में अब देशभर में मेरठ भी देश की डिजिटल सोसाइटी में जुड़ जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, विधायक डा. सोमेंद्र तोमर, एसटीपीआई के डीजी अरविंद कुमार, केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहेंगे.
मेरठ आईटी पार्क (STPI) नोएडा के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 54 वां केंद्र है. जबकि देश का 62वां केंद्र है. आईटी पार्क के निर्माण में करीब 13 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से 2.49 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. जिसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से जमीन उपलब्ध कराए गई थी. 14 अगस्त 2017 को मेरठ में इसका कार्य शुरू हुआ था.