मेरठः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी गुरुवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने कहा कि यूपी की दो सीटों पर हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करने जा रही है. भाजपा की मेहनत रंग लाएगी. हमारे कार्यकर्ता इस बार दोनों ही जगहों पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़े हैं. अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों ने महज 12 घंटे के भीतर ही योजना को लेकर आंकड़े फिट करने शुरू कर दिए. यह उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है. भाजपा की मेहनत रंग लाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहतरीन साबित होगी.
मंत्री ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना. यहां जीएसटी में बदलाव को लेकर कई सुझाव दिए गए. साथ ही व्यापारियों की समस्याओं पर भी गहन चिंतन हुआ. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी को लेकर समस्याओं को दूर करने की कोशिश हो रही है.