उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: हाइवे के निर्माण कार्यों का मंत्री ने किया ​निरीक्षण, जल्द पूरे करने के निर्देश - मेरठ की खबर

मेरठ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने हाइवे पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. मंत्री ने कार्यों की समीक्षा करते हुए रूके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी करते केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान.
एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी करते केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान.

By

Published : Sep 10, 2020, 4:29 PM IST

मेरठ:केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बुधवार को हाइवे पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मंत्री ने कार्यों की समीक्षा करते हुए रूके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से भी बात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के ​लिए सुझाव भी मांगे.

बुधवार को हाइवे के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एनएचएआई के जीएम डीके चतुर्वेदी और एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय मौजूद रहे. डॉ. संजीव बालियान ने हाइवे पर परतापुर से निर्माण कार्यों के निरीक्षण की शुरूआत की. इस हाइवे पर मेरठ जनपद से लेकर मुजफ्फरनगर जनपद तक चल रहे सभी कार्यों का उन्होंने ​निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी की.

हाइवे पर निर्माण कार्य के चलते जहां जहां लोगों को समस्याएं आ रही है, वहां के स्थानीय लोगों से भी डॉ. संजीव बालियान ने बात की और समस्या का कैसे निपटारा हो इसके लिए ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे. हाइवे पर दादरी में अंडर पास निर्माण के चलते ग्रामीणों को हो रही समस्या का जल्द से जल्द ​निस्तारण कराने का आश्वासन दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्यों और प्रस्तावित नए कार्यों के बारे में मौके पर मौजूद एनएचएआई के जीएम डीके चतुर्वेदी और इंजीनियर आयुष चौधरी से जानकारी की.

245.20 करोड़ की लागत से पूरे होंगे चल रहे निर्माण कार्य
एनएच-58 पर मेरठ से मुजफ्फरनगर तक 9 अंडर पास, 6 स्थानों पर सर्विस रोड के कार्य चल रहे हैं. हाइवे पर दायमपुर, सिवाया, दौराला कट, दादरी, मंसूरपुर, जड़ौदा, वहलना कट, बिलासपुर, रामपुर तिराहा पर बन रहे 9 अंडरपास पर 208.80 करोड़ की लागत आएगी. इसके अलावा मोदीपुरम, मटौर, खतौली बाइपास, जड़ौड़ा, जानसठ अंडर पास, भागोवाली के पास 24.41 करोड़ की लागत से सर्विस रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा. हाइवे पर कुछ अन्य कार्य भी प्रस्तावित हैं. चल रहे निर्माण कार्यों और प्रस्तावित कार्यों पर करीब 245.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details