मेरठ: केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा बीते दस साल में यूपी में विकास न होने के बयान का जवाब मेरठ में दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले वह (जयंत) दिल्ली से मेरठ तीन घंटे में आते थे, लेकिन आज भाजपा के शासनकाल में बने हाईवे से वह एक घंटे में चलकर आए है. आने वाले दिनों में RRTS (रेपिड रेल चलने के बाद ) के संचालन से यह समय और 15 मिनट घट जाएगा. पहले प्रदेश में गुंडाराज था, आज भयमुक्त समाज है.
भाजपा में मेरठ से दिल्ली का रास्ता 1 घंटे में तय: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मंच से बोलते हुए कहा कि सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही योजना गिनाई. उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीते दिन दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो (जयंत चौधरी) पूछ रहे हैं कि बीते 9 से दस साल में क्या विकास हुआ? तो ये हुआ है कि पहले दिल्ली से मेरठ तक सड़कों का यह हाल था, कि तीन घंटे में पहुंचते थे. अब मात्र 1 घंटे में ही पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी कुछ महीनों में ही रेपिडेक्स चलने से मात्र 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली के बीच का सफर तय होगा.
जयंत चौधरी को नहीं दिखाई देता विकास:केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार बनी है, इसी में चारों तरफ हाइवे बन रहे हैं. प्रदेश में इस बार एशियन गेम्स में 14 मेडल खिलाड़ी लाए हैं. जब मेरठ के सलावा में बन रहे कृषि विश्वविद्यालय की शुरुआत हो जाएगी तो अभी तो 14 मेडल आए हैं, फिर 40 मेडल आएंगे. मैं यह तो नहीं कहता कि जो कुछ विकास हो रहा है, यह सब मैं कर रहा हूं, यह तो सब मिलकर कर रहे हैं और सरकार कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जयंत चौधरी को अगर इतने में भी विकास नहीं दिखाई देता है तो इसमें मैं कुछ कह नहीं सकता.
इसे भी पढे़-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलग प्रदेश की मांग पर जयंत ने कसा तंज, दिया ऐसा जवाब...