मेरठः जिले में भतीजे को उसके चाचाओं ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला थाना ब्रह्मपुरी के लिसाड़ी रोड़ का है.
बताया जा रहा है कि भतीजे को बीच सड़क पर चाकुओं से गोद कर उसके चाचाओं ने मौत के घाट उतार दिया. हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के दौरान सड़क पर राहगीर आ जा रहे थे. लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने और पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपको बता दें कि मेरठ वाली गली फिरोजनगर में मोम्मद यूनुस का परिवार रहता है. वो स्क्रैप कारोबारी है. परिवार में पत्नी के अलावा पांच बेटे और एक बेटी है. रविवार दोपहर यूनुस का बेटा साजिद दुकान से नमाज पढ़ने के लिए निकला था. लौटते वक्त स्कूटी सवार तीन लोगों ने पहले साजिद को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिराकर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें तीन शख्स की तस्वीर दिख रही है. तीनों की शिनाख्त साजिद के चाचा शहजाद, जावेद और नौशाद के रूप में हुई है, जो फरार बताये जा रहे हैं. हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी है. लेकिन अभी तक वे पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: छत के कुंडे से लटकता मिला युवती का शव, मातम में बदली खुशियां, बीस दिन बाद थी शादी
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है. इस वारदात के बाद क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप