मेरठ:जनपद के गंगानगर थाना क्षेत्र (Ganganagar police station area) में यूको बैंक के मैनेजर ललित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (UCO Bank manager Lalit dies) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, गंगानगर के एच ब्लॉक निवासी ललित रावत यूको बैंक बेगमपुल में कार्यरत थे. उनकी पत्नी हिमाचल में किसी बैंक में तैनात है और दो बच्चे बाहर अपनी पढ़ाई करते है. जबकि वह यहां अपनी नौकरानी के साथ रहते थे. ललित के पड़ोसियों के अनुसार तीन दिन पहले ललित और नौकरानी पश्चिम बंगाल गए थे. फिर शनिवार रात्रि को उनकी नौकरानी एंबुलेंस में ललित का शव लेकर गंगानगर पहुंची.