उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्यागी समाज का ऐलान, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन - त्यागी समाज का प्रदर्शन

त्यागी समाज ने ऐलान किया है कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Case) में त्यागी समाज (Tyagi Samaj protest) 6 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन (protest all district headquarters Uttar Pradesh) करेगा.

Etv Bharat
धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोग

By

Published : Sep 5, 2022, 9:39 PM IST

मेरठ:श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Case) को लेकर धरने पर बैठे त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज मोर्चा ने प्रदेशभर में मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन (Tyagi Samaj protest on 6 september) करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से धरना देकर सीएम के नाम जिलाधिकारी दफ्तर पर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंंपेगे.

श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर 25 अगस्त से त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज मोर्चा धरने पर है. कहा गया है कि मंगलवार को प्रदेशभर में जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन होगा. त्यागी समाज की तरफ से कहा गया है कि श्रीकांत त्यागी के अलावा अनु त्यागी और इंग्ला त्यागी के खिलाफ जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है, उससे त्यागी समाज नाराज है. उन्होंने उन पुलिसकर्मियों समेत सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि मेरठ के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नन्दी रविवार को जनपद आए थे. मांगेराम त्यागी ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने एक बयान दिया है कि चौधरी चरण सिंह पार्क में चल रहा धरना गलत है. मंत्री के उक्त बयान से समस्त त्यागी, भूमिहार और ब्राहमण समाज नाराज है. उन्होंने कहा कि वे प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे. अगर किसी ने माहौल खराब किया तो इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं, बल्कि प्रशासन की होगी.

यह भी पढ़ें:श्रीकांत त्यागी का समर्थन करने पर अखिलेश यादव का पुतला फूंका, नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details