उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर त्यागी समाज ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग - श्रीकांत त्यागी प्रकरण

श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर दिल्ली देहरादून हाइवे पर सिवाया में स्थित टोल प्लाजा पर त्यागी समाज ने धरना प्रदर्शन किया.

etv bharat
श्रीकांत त्यागी प्रकरण

By

Published : Sep 9, 2022, 4:29 PM IST

मेरठ:श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी के बाद से कमिश्नरी चौराहे पर धरने पर बैठे त्यागी समाज ने मेरठ शहर के सिवाया में स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिले के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कई अन्य स्थानों और टोल प्लाजा पर त्यागी समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा सकता है.

त्यागी समाज ने शुक्रवार को दिल्ली देहरादून हाइवे पर सिवाया में स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पदाधिकारियों का कहना था कि पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गलत तरीके से गैंगस्टर की कार्रवाई की है, जिसके चलते श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी सहित पूरा त्यागी समाज उन्हें न्याय दिलाने में जुटा है.

त्यागी समाज के वरिष्ठ नेता मांगेराम त्यागी

वहीं, ईटीवी भारत को बताया कि त्यागी समाज की अनदेखी की जा रही है. इतना ही नहीं गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा के इशारे पर श्रीकांत त्यागी पर कठोर कार्रवाई की गई है. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह शतप्रतिशत बीजेपी को ही वोट देंगे, लेकिन उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है इसीलिए, आज वह टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से यही चाहते हैं कि जिस तरह से श्रीकांत त्यागी के विरुद्ध एक महिला के साथ अभद्रता के मामले में कार्रवाई हुई उसी तरह उनकी पत्नी अनु त्यागी से अभद्रता करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो.

यह भी पढ़ें-हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, फेसबुक पर मिली आतंकी दोस्तों की तस्वीरें

गौरतलब है कि बीते दिनों त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा (Tyagi Bhumihar Brahmin Samaj Morcha) की तरफ से प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगपत्र भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिया गया था. मांगेराम त्यागी ने कहा कि अनु त्यागी के पति श्रीकांत त्यागी ने अगर एक महिला से अपशब्द बोले तो बड़ी कार्रवाई हुई, जबकि श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस ने चार दिन तक अवैध हिरासत में रखा और उसके साथ बदसलूकी की. इस मामले में क्यों कार्रवाई नहीं हुई.


ABOUT THE AUTHOR

...view details