अलाप्पुझा: केरल के अलाप्पुझा जिले में एक लॉरी की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश के दो युवकों की मौत हो गई. युवक यूपी के मेरठ जिला किवार गांव के बताया जा रहे हैं. यह घटना रविवार की रात एनएच 66 पर थोटापल्ली कोटारा वलावु के पास हुई. मृतक दोनों युवक सड़क निर्माण के काम से आए थे. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात तीन युवक आपस में बातचीत करते हुए सड़क से गुजर रहे थे. तभी अचानक एक अनियंत्रित लॉरी ने युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा युवक बाल बाल बच गया. युवकों को रौंदने के बाद लॉरी बिना रुके तेज रफ्तार से आगे बढ़ गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत लॉरी और ड्राइवर को अम्बालापुझा से पकड़ लिया.