मेरठ: जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. हादसा थाना खरखौदा क्षेत्र का है. शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत - थाना खरखौदा मेरठ
मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब आलोक नाम का शख्स सड़क किनारे अपने किसी दोस्त से बात कर रहा था. इसी दौरान खुर्जा डिपो की बस ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में आलोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद घटनास्थल पर ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जाम लगाने की भी कोशिश की. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.