मेरठ:जनपद में महिला चोरों की अनोखी वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं. वीडियो में महिलाएं नोजपिन चोरी करती दिखाई दे रही है. महिलाओं की है करतूत सुनार की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुनार को 35 हजार का चूना लगा कर दोनों महिला चोर रफूचक्कर हो गई. सुनार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना भावनपुर के उज्जवल ज्वेलर्स में गुरूवार शाम दो महिलाएं सोने की नोजपिन( नाक में पहने जानी वाली सोने की लौंग) खरीदने के बहाने से पहुंची थी. ज्वैलर ने दोनों महिलाओं को नोजपिन दिखाना शुरू किया. तो दोनों महिलाएं एक के बाद एक नए डिजाइन दिखाने की डिमांड करती. इस पर सुनार दूसरी नोजपिन ट्रे दिखाना शुरू करता है.
तभी ऐसे में मौका पाकर दोनों महिलाएं बारी-बारी से सोने की नोजपिनों को मुंह में रखना शुरू कर देती हैं और एक-एक करके 9 नोजपिन मुंह में छिपा लेती हैं. चोरी करने के बाद महिलाओं ने दुकानदार से कहा कि डिजाइन पसंद नहीं आ रहे है. इसके बाद दोनों दुकान से बाहर निकल कर रफूचक्कर हो जाती हैं.जिसके बाद जब दुकानदार को शक हुआ कि नोजपिनों की संख्या कुछ कमी है. इस पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. तो दोनों महिलाओं को चोरी पकड़ी गई.
चोरी की पुष्टि हो जाने के बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं पकड़ा जा सका.
सर्राफ संजू ने बताया कि सोने की जो नोजपिन चोरी गई हैं. उनकी कीमत लगभग 30 से 35 हजार रुपए है. पूरे घटना की शोरूम संचालक ने भावनपुर थाने में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढे़ं:सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोरों की मंडली, सोने-चांदी की दुकानों को बना रही निशाना