उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में टोल प्लाजा पर नियमों का नहीं हो रहा पालन

मेरठ जिले में हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर दुपहिया वाहन चालक नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. टोल बूथ की लाइनों को तोड़कर आगे जाने वाले वाहन चालकों के लिए आए दिन दुर्घटना का अंदेशा रहता है.

मेरठ टोल प्लाजा
etv bharat

By

Published : May 28, 2020, 7:26 PM IST

मेरठ: हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर दुपहिया वाहनों के ​लिए अलग से लाइन बनी है, लेकिन कुछ दुपहिया वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं. इस तरह आगे बूथ पर बैरियर गिरा होने की वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है.

दुर्घटना होने की आशंका
टोल प्लाजा कर्मचारियों का कहना है कि टोल बूध से तेजी से निकलने पर चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं. टोल देने पर जब ऑटोमेटिक बैरियर ऊपर उठता है तो उसके नीचे से बाइक सवार तेजी से निकलते हैं. इस स्थिति में पीछे से आ रही कार को अंदाजा नहीं होता और दुर्घटना हो जाती है.

चालकों को होना होगा जागरूक
टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर ​विहान का कहना है कि बाइक और अन्य दुपहिया वाहनों के लिए दोनों साइड अलग से लाइन बनाई गई है, लेकिन अधिकतर चालक टोल लाइन से निकलने का प्रयास करते हैं. टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लगातार ऐसे दुपहिया वाहन चालकों से अपील करते हैं कि टोल लाइन में न जाएं, बावजूद इसके कर्मचारियों के साथ बाइक सवार दुर्व्यवहार करते हैं. टोल प्लाजा प्रबंधन प्रयास कर रहा है कि दुपहिया चालक लाइन का इस्तेमाल करें. इसके लिए वाहन चालकों को भी जागरूक होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details