मेरठ :थाना गंगानगर अंतर्गत सीएनजी पंप के पास से बंद दुकानों और मकानों में चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. चोरों के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, चोरी की गई पीतल की लाइट बरामद हुई है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत एवं थाना प्रभारी गंगानगर और हमराहियों के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं.