मेरठः जिले में कुछ घंटों में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध पेशेंट भर्ती हुए हैं. इनमें से एक महिला अमेरिका से लौटी है तो, दूसरा मरीज राजस्थान में एक पार्टी से होकर लौटा है. फिलहाल दोनो को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. इनके सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे गए है.
मेरठ में मिले कोरोना के दो संदिग्ध, किया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मेरठ में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले है. फिलहाल दोनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है.
कोरोना के मिले दो संदिग्ध
पढ़ें-नोएडा: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, BJP सांसद ने कही ये बड़ी बात
बुधवार सुबह बुलंदशहर से एक मरीज आया है, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले है. इसके बाद उसे भी मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ से अबतक 14 मरीजों के सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 11 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. तीन की रिपोर्ट आनी बाकी है.