मेरठ: पिता की मौत के बाद बुआ की ओर से दो बहनों को जमीन के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है. थाना बहसूमा क्षेत्र के सैफपुर की रहने वाली श्रीतिका नाम की युवती अपनी छोटी बहन के साथ शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. आरोप लगाया कि उनके पिता लाल सिंह की मौत के बाद उनकी संपत्ति पर उनकी मां के नाम की जगह उनकी दादी का नाम दर्ज हो गया. बुआ तारावती दोनों बहनों की मां से 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. मां ने इसका विरोध किया तो बुआ ने पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. उत्पीड़न के चलते मां का 13 नवम्बर को निधन हो गया.
पिता और मां की मौत के बाद बुआ कर रही जमीन पर कब्जा, पीड़ित दो बहनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - अनाथ लड़कियों की जमीन पर कब्जा
मेरठ में पिता और मां की मृत्यु के बाद दो बहनों को जमीन को लेकर उनकी बुआ प्रताड़ित कर रही है. दोनों बहनों ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. दोनों बहनों ने एसएसपी (Two sisters reached SSP office) कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 17, 2023, 11:03 PM IST
एसएसपी कार्यालय पहुंची दोनों बहनों ने अपनी बुआ पर आरोप लगाया कि उनके पिता लाल सिंह किशन की मृत्यु के बाद उनकी कृषि भूमि और मकान पर मां के नाम की बजाय दादी बबली का नाम दर्ज हो गया था. इसके चलते बुआ उनके पिता की जमीन कब्जाने की फिराग में लग गई. दोनों बहनों का आरोप है कि बुआ की प्रताड़ना के चलते उनकी माता का 13 नबम्बर को निधन हो गया. अब बुआ और उनके फूफा दोनों बहनों को घर और जमीन से निकाल देना चाहता है. जिसको लेकर दोनों बहनों ने न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़े-जमीन के विवाद में पीएसी जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल
श्रीतिका और उसकी छोटी बहन का आरोप है कि बुआ तारावती और उसके पति मोहन लाल अपने बेटे जीतू के साथ उनके घर में रखी अलमारी से जमीन के सारे कागजात और पैसे निकाल कर साथ ले जा रहे थे. पीड़ित दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी दी गई. घर में रखी कुछ नकदी लेकर वह घर से चले गये. जिसके बाद पीड़ित दोनों बहनों ने इसकी रिपोर्ट थाना बहसूमा में दर्ज कराई, लेकिन, थाने में कोई सुनवाई नही हुई और दोनों बहनों को वापस घर भेजा गया. कार्रवाई न होने पर पीड़ित दोनों बहनें एसएसपी मेरठ से मिली और न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने दोनों बहनों के हौसले को देखते हुए थाने को इस मामले की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़े-Land Dispute In Bahraich : जमीन विवाद में दो पक्षों में तलवारबाजी और आगजनी, दो घायल