उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः जेल से छूटते ही दबंग ने फिर किया सगी बहनों पर हमला, हालत गंभीर - अस्पताल

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में जेल से आने के बाद गुंडों ने दो लड़कियों को जान से मारने की नीयत से हमला किया. दोनों बहनों को जिला अस्पताल में गम्भीर हालत भर्ती कराया गया हैै. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि पीड़िता की शिकायत पर पहले आरोपी को जेल जाना पड़ा था. जिसके बाद जेल से छूटते ही बदले की नीयत से बदमाश ने युवतियों पर दोबारा हमला किया.

अस्पताल में भर्ती घायल

By

Published : Jun 27, 2019, 9:01 AM IST

मेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुंडों का आतंक जारी है. ताजा मामला थाना कंकरखेड़ा का है, जहां जेल से छुटते ही बदमाशों ने दो सगी बहनों पर हमला कर दिया. दरअसल दोनों बहने खेत में काम करने के लिए जा रही थी. तभी मौके पर पहुंचे आरोपी राजन ने दोनों पर हमला कर दिया. मारपीट में दोनों बहनें बुरी तरह घायल हो गई. लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना की जानकारी देते सीओ, मेरठ

दो सगी बहनों पर टूटा दबंगों का कहर:

  • मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है.
  • राजन नाम के अपराधी की पूर्व में पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी.
  • इनकी शिकायत के बाद राजन को जेल जाना पड़ा था.
  • जेल से छूटने के बाद उसने दोनों सगी बहनों पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया.
  • पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details