उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों ने कहा-रात में पी थी शराब - death by drinking

मेरठ जिले में दो सगे भाइयों की संदिग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक रात में शराब पी थी और फिर खाना खाकर सो गए थे. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
गंगानगर थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 26, 2022, 9:49 AM IST

बाहर से खाना लाए थे दोनों व्यक्ति.

मेरठः गंगानगर थाना क्षेत्र में रविवार को दो सगे भाइयों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि शराब पीने की वजह से दोनों की मौत हुई है. दोनों भाई ठंड में सेलिब्रेशन के बाद घर लौटे थे. इसके बाद खाना खाया और सो गए, लेकिन जब सुबह नहीं उठे, तो फिर घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा.

गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा गांव में मीरपाल और विकास नाम के दो भाई ठंड में सेलिब्रेशन के बाद घर लौटे. घर में खाना खाने के बाद दोनों भाई सो गए, लेकिन जब सुबह नहीं उठे तो घर में कोहराम मच गया. दोनों भाई सुबह मृत पाए गए. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर आबकारी टीम और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. जांच के बाद पाया गया कि दोनों भाई शराब के आदी थे.

इन भाइयों का गंगानगर के एक अस्पताल के सामने भी मकान है. इसी मकान पर रविवार को कमरे में शव मिले. सबसे पहले मां कश्मीरी कमरे में गई और सामने बेटों के शव पड़े देखे, तो मां की चीख निकल गई. कश्मीरी ने शोर मचाया, जिस पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मीरपाल का अपनी पत्नी आरती से विवाद चल रहा है. विकास की शादी 5 महीने पहले जागृति विहार निवासी कामिनी से हुई थी. विवाद के चलते कामिनी भी मायके में रह रही है. दोनों का पत्नीयों से विवाद चल रहा है दोनों पति को छोड़कर चली गई हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार रात दोनों भाइयों ने घर के बराबर में स्थित ठेके से शराब ली थी. एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी.

आपको बता दें कि ठंड के मौसम में कच्ची शराब की डिमांड बढ़ जाती है. खादर इलाके में कच्ची शराब अवैध तरीके से निकाली जाती है. बिना जांच के सस्ती शराब लोग ले लेते हैं और उसे पीकर मौत की नींद भी सो जाते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि मौत शराब से हुई है या फिर कोई और वजह है.

पढ़ेंः यूपी में शराब की दुकान तो होगी पर नहीं दिखेगा 'सरकारी ठेका'

ABOUT THE AUTHOR

...view details