उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: धमाके के साथ मकान में हुआ ब्लास्ट, दो की मौत और कई घायल - सीओ सरधना आरपी शाही

यूपी के मेरठ में सिलेंडर में धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ. मामले की जांच कराई जा रही है.

etv bharat
धमाका.

By

Published : Oct 29, 2020, 4:35 PM IST

मेरठ: जिले के कस्बा सरधना में एक मकान में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. मकान की छत आस-पास के मकानों पर गिर गई. दर्जन भर से ज्यादा आस-पास के मकानों की दीवारें ढह गईं, जबकि 9 मकानों की छत उड़ गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसा घर में रखे पटाखों में आग लगने से हुआ. हालांकि पुलिस गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद ब्लास्ट होना बता रही है.

धमाके के बारे में जानकारी देते स्थानीय लोग.

सरधना कस्बे के मोहल्ला पीर जायदान में आसिम गुरुवार सुबह गैस चूल्हे पर चाय बना रहा थ. इसी दौरान गैस लीक होने से ब्लास्ट हो गया. तेज आवाज के साथ हुए धमाके से कई किलोमीटर तक का इलाका पूरी तरह दहल गया. आसमान में धुंए का गुंबार उठने लगा. कासिम के मकान की दीवार और छत उड़ गई. धमाका इतनी जोर से हुआ कि पूरे मकान की छत के टुकड़े आस-पास के मकानों पर जा गिरे.

हादसे में कासिम और उसके दोस्त आसिम की मौत हो गई. 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया. धमाके की आवाज से अफरा-तफरी मच गई.

आसपास के मकानों पर गिरी छत

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे मोहल्ला पीर जायदान के मकान में धमाका होने से ईंटें बरसने लगीं. कासिम के मकान की छत आस-पास के मकानों में जा गिरी. धमाके में 9 मकानों की छत और दीवार भी धराशाही हो गई. पड़ोसियों के घर आंगन में मलबा भर गया. घरों में खड़े वाहन और सामान पूरी तरह टूट-फूट गए. देखते ही देखते भारी भरकम लैंटर मलबे में तब्दील हो गया. चारों ओर चीख-पुकार मच गई. मलबे में दबने से आसिम और उसके दोस्त कासिम की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आसिम खान का परिवार किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया हुआ था. पत्नी के शादी में जाने की वजह से आसिम अपने दोस्त और भांजे कैफ के लिए चाय बना रहा था.

पटाखों में विस्फोट होन से हुआ हादसा
घटनास्थल पर मलबे में जले हुए पटाखों के पैकेट मिले. भारी मात्रा में पटाखों के अवशेष मिलना पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है. हालांकि, पुलिस गैस सिलेंडर में आग लगने को ही ब्लास्ट होने की वजह मानकर चल रही है. इस दौरान मोहल्लेवासियों ने भी पटाखों की वजह से धमाका होना बताया. आसिम के पड़ोसी मेराज खान ने बताया कि चार मकान छोड़ के एक व्यक्ति पटाखा बनाने का काम करता है. दीपावली से पहले पटाखे आसिम के घर रखे हुए थे, ताकि छापामारी होने पर पुलिस की नजर से पटाखे बचाए जा सकें. पटाखों के जखीरे में आग लगने और विस्फोट होने से यह बड़ा हादसा हुआ है.

सिलेंडर में विस्फोट होना मान रही पुलिस
सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि सुबह सवेरे चाय बनाते वक्त सिलेंडर में आग लगने से धमाका हुआ. असीम और कासिम की मौत हो गई. 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ. मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details