मेरठःजिले में बुधवार की अलसुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एमबीबीएस के 2 छात्रों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार दो अन्य छात्र घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सहारनपुर के दिव्यांश, प्रयागराज निवासी अक्षांत अपने दो अन्य साथियों के साथ बुधवार की अलसुबह होंडा सिटी कार से साकेत पेट्रोल पंप के पास से होते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. कार के पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे पेट्रोल पंप के कर्मचारी और आसपास के लोगों ने किसी तरह से घायलों को कार से बाहर निकाला.