उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एमबीबीएस के 2 छात्रों की मौत - मेरठ की ताजा खबर

मेरठ में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई. कार में सवार एमबीबीएस के 2 छात्रों की मौत और दो युवक गंभीर रूप से घायल. मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुआ हादसा.

मेरठ में हादसा.
मेरठ में हादसा.

By

Published : Dec 22, 2021, 1:48 PM IST

मेरठःजिले में बुधवार की अलसुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एमबीबीएस के 2 छात्रों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार दो अन्य छात्र घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सहारनपुर के दिव्यांश, प्रयागराज निवासी अक्षांत अपने दो अन्य साथियों के साथ बुधवार की अलसुबह होंडा सिटी कार से साकेत पेट्रोल पंप के पास से होते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. कार के पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे पेट्रोल पंप के कर्मचारी और आसपास के लोगों ने किसी तरह से घायलों को कार से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें-ट्रक से टकराई कार, हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दिव्यांश और अक्षांत की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल 2 युवकों अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details