मेरठ: यूपी समेत अन्य राज्यों में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पूछताछ में बदमाश ने उन दो ज्वैलर्स के नाम भी बताए जो लूटा गया सोना खरीदकर उसे गला देते थे. पुलिस ने आरोपी दोनों ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के दो शातिर बदमाश बाप और बेटे को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
गुरूवार को पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया, जो पुलिस की वर्दी पहनकर सर्राफा कारोबारियों को निशाना बनाकर लूटते थे. पुलिस ने इस गिरोह के शातिर बदमाश बाप और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गुरूवार देर रात इस गिरोह के एक अन्य सदस्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश का नाम राशिद निवासी शामली बताया गया.