उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी को लूटने आये थे बदमाश, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो को दबोचा - मेरठ खबर

सोमवार की देर रात मेरठ जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो को दबोचा
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो को दबोचा

By

Published : Jan 19, 2021, 12:31 PM IST

मेरठ : मेरठ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. आनन फानन में घायल बदमाशों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से देसी तमंचे, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है.

आपको बता दें कि थाना मेडिकल पुलिस को सोमवार की शाम सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान छेड़ दिया. इसी बीच जागृति विहार एक्सटेंशन में चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा.

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

पुलिस को देख बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पकड़ने के लिए पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस को भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग करनी पड़ी. दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में हड़कंप की स्तिथि बन गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए.

मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश.

ऊन कारोबारी को लूटने की फिराक में थे बदमाश

मुठभेड़ के बाद पकड़े बदमाशों ने अपना नाम इत्तेफाक नगर निवासी दानिश और रिजवान बताया है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक ऊन व्यापारी को लूटने जा रहे थे. व्यापारी के एक कर्मचारी ने ही अपने मालिक की मुखबिरी की थी. इसी के साथ बदमाशों के निशाने पर शहर का एक टायर व्यापारी भी था. पिछले लगभग एक महीने से बदमाश इन दोनों व्यापारियों की रेकी कर रहे थे. लूट के लिए बदमाशों ने हथियार भी मंगा लिए थे, मगर इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दानिश इस गिरोह का सरगना है. बदमाशों के पास से एक बाइक, दो तमंचे और दो फोन बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details