उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्त, रेस्क्यू जारी - मेरठ में नहर में दो दोस्त डूबे

मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र की नहर में नहाते समय दो युवक डूब गए. फिलहाल गोताखोरों की टीम लगी हुई हैं, लेकिन दोनों युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 10:46 PM IST

दोस्तों के डूबने पर रोते परिजन

मेरठ: जिले की मवाना स्थित गंगनहर में गुरुवार को चार दोस्त नहर में नहा रहे थे जिसमें नहाते समय दो युवक गहरे पानी में डूब गए. दोस्तों की सूचना पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई. फिलहाल, गोताखोर की टीम लगातार उन्हें खोजने का प्रयास कर रही है. लेकिन, अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है.

नहर पर बने पुल पर मौजदू लोग

दरअसल, गुरुवार को मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी से 4 दोस्त रमन, कमल, दीपक और नितिन हस्तिनापुर घूमने गए थे. वापस लौटते वक्त चारों दोस्तों ने मवाना क्षेत्र से गुजर रही नहर में नहाने का प्लान बनाया. इसके बाद चारों गंगनहर पुल के पास रुक गए और नहाने लगे. वहीं, रमन और कमल ने बताया कि वे तो कुछ देर नहाकर बाहर निकल आए और कपड़े पहनने लगे थे लेकिन, दीपक और नितिन ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर फिर एक बार नहर में पुल से छलांग लगा दी. इसी दौरान पानी के तेज बहाव के साथ दोनों युवक बहने लगे और धीरे-धीरे दोनों दिखने बंद हो गए.

नहर में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्त


एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया जैसे ही युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में थाना प्रभारी को भेजा गया और गोताखोरों को भेजा गया. दोनों युवकों की नहर में तलाश की, लेकिन अभी तक भी कामयाबी नहीं मिल पाई है. वहीं, दो युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: शादी से दो बाइक पर लौट रहे 5 युवक नहर में गिरे, 3 की मौत, सीएम ने जताया दुख

यह भी पढ़ें: गंग नहर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details