उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : कार में मृत पाये गए दो लोग, दम घुटने की आशंका - two found dead in car

मेरठ में एक कार में दो लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के रिसाव को मौत की वजह बताया है. वहीं दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कार में मौत की नींद सो गए दो व्यक्ति

By

Published : May 10, 2019, 10:38 AM IST

मेरठ : जिले के जानी थाना इलाके में भोला झाल के पास देर रात एक कार में दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. कार की अगली खिड़की के लॉक खुले थे, जबकि शीशे बंद थे. सूचना पाकर एसपी देहात और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कार में पाये गए मृत, पुलिस कर रही जांच

जानें पूरा मामला:

  • जानी इलाके में भोला झाल के पास नहर के किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी थी कार.
  • कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनने की वजह को बताया जा रहा मौत का कारण.
  • कार में लेटे युवकों में कोई हरकत न होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की खोल दोनों मृतकों को बाहर निकाला और परिजनों को जानकारी दी.
  • मृतक ब्रजपाल उद्योगपुरम परतापुर के एसडीओ कुलदीप तोमर की इंडिगो कार चलाता था.

एसपी देहात का कहना है कि दोनों लोगों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. अंदेशा है कि दोनों की मौत कार में दम घुटने से हुई होगी. जांच में कार का एसी चला हुआ था, जिसमें से कार्बन मोनोआक्साइड गैस निकली. अंदेशा है कि दोनों लोग होश में नहीं थे और गैस के चलते कार में उनका दम घुट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details