उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एनकाउंटर में ढेर हुए 50 हजार के 2 इनामी बदमाश - मेरठ समाचार

यूपी के मेरठ में पुलिस के जांबाज अफसरों ने बदमाश रजत उर्फ रविंद्र निवासी हरियाणा और अमित उर्फ शेरू निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर के 50 हजार रुपये के दो ईनामी बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

मेरठ पुलिस के जांबाज अफसरों ने ईनामी बदमाश को किया ठैर.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:31 PM IST

मेरठ:जिले की पुलिस ने मुठभेड़ में50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशोंको ढेर कर दिया है. पुलिस की मानें तो ये दोनों बदमाश कुख्यात रोहित को पुलिस कस्टडी से फरार करवाने में शामिल थे.

50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर-

  • जानकारी के मुताबिक दौराला से लावड़ मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • मेरठ पुलिस के जांबाज अफसरों ने बदमाश रजत उफ रविंद्र निवासी हरियाणा और अमित उर्फ शेरू निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर को मार गिराया.
  • मुठभेड़ के दौरान सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम को भी गोली लगी है, जिन्हें पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • दौराला सरधना रोड पर आलू फार्म मछरी के सामने हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों ओर से मार्ग को बंद कर दिया था.
    मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश ढेर.
  • करीब 20 मिनट तक मार्ग को बंद रखा गया.
  • वहीं बदमाशों की गाड़ी खेत में गिरी मिली.

  • सूचना मिलते ही एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी मेरठ अजय साहनी भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे थे.

बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे. घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. वहीं जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश ढेर हो गए.
-प्रशांत कुमार, एडीजी, मेरठ जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details