मेरठ: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश पुलिस का गोकशों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा लागातार जारी है वहीं बेखौफ गोतस्कर न सिर्फ गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बल्कि पुलिस के अभियान की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला थाना नौचन्दी इलाके का है, जहां रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और गोकशो क बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने टाटा मैजिक में गोमांस ले जाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है.
रुटीन चेकिंग में पकड़े आरोपी
आपको बता दें रविवार को थाना नौचन्दी पुलिस हापुड़ बस अड्डे पर रुटीन चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक को रोकने का इशारा किया गया तो टाटा मैजिक चालक ने गाड़ी को नौचन्दी ग्राउंड की ओर घुमा दिया. पुलिस ने संदिग्ध देखते हुए उसका पीछा किया तो टाटा मैजिक में सवार अभियुक्त ने पुलिस कर्मियों पर तमंचे से फायर कर दी.