मेरठ:मेरठ में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब तक एक दिन में मिले सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं. इस प्रकार से अब तक जिले में 15,04 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 76 पर पहुंच गई है.
मेरठ: 24 घंटे में मिले 71 नए कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमितों की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को जिले में 71 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
स्वास्थ्य विभाग ने चलाया डोर टू डोर सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76 मरीज सामने आए हैं. इनमें कंकरखेड़ा थाने के दो सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह दोनों थाना प्रभारी के हमराह हैं. हालांकि थाना प्रभारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दौराला क्षेत्र के मटौर गांव में एक शिक्षिका और उसकी देवरानी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के मुताबिक, नए मरीजों में 19 महिला गृहिणी हैं. जिले में रविवार को 4,156 सैंपलों की जांच की गई, इनमें से साढ़े तीन हजार से अधिक जांच एंटीजन टेस्ट किट से की गई. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संदिग्धों का पता लगाने के लिए घर-घर सर्वे कर रहा है. सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग की 1,400 टीमों को लगाया गया है. अब तक 7,62,326 घरों का सर्वे किया जा चुका है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हुई. इस तरह अब तक कोरोना संक्रमित 76 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जिले में अब तक कोरोना के 1504 मरीज मिले, जिनमें से 943 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. फिलहाल इस समय 485 पॉजिटिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.