मेरठ: अराजक तत्वों ने कॉलोनी में घुसकर दो सगे भाइयों को गोली मार दी और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है. यहां शुक्रवार को दो पक्षों में बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद रात तक समझौते की बातचीत चलती रही. दोनों पक्ष थाने पहुंचे. बाद में दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच में बहस हुई. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दो भाइयों को गोलियां मार दी.