होली के चंदे को लेकर हुए विवाद में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह मथुरा: होली के पर्व से ठीक पहले रविवार को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरीनगर में हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है. इस मामले में 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है. एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों के अलावा, पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है. लोकल इंटेलीजेंस की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है.
पुलिस अब उन लोगों की शिनाख्त करने में जुट गई है जो माहौल खराब करने वालों का साथ दे रहे थे. आलम यह है कि बवाल के बाद सड़कों पर बड़ी संख्या में ईंट और पत्थर पड़े थे, जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां जमकर पत्थरबाजी भी हुई. अब तक कि पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिलाओं और युवतियों ने भी छतों से पथराव किया था. बता दें कि हंगामें और बवाल के दौरान हुई पत्थरबाजी में तीन लोगों को भी चोटें आई थीं.
क्यों और कहां हुआ था बवालः रविवार को हरीनगर के लोग होली की तैयारियों में जुटे हुए थे. होली जलाने के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. तभी कुछ विशेष संप्रदाय के लोगों ने चंदा कर रहे लोगों पर कमेंट करने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान विशेष संप्रदाय के युवकों ने चंदा मांग रहे अमित गुप्ता और उसके साथी के साथ मारपीट कर दी थी. इस दौरान अमित व एक अन्य को गंभीर चोटें आईं थीं. आरोप है कि इसी दौरान विशेष संप्रदाय के लोगों ने पथराव करते हुए होली के लिए इकट्ठा की गईं लकड़ियों में भी लात मारी थी. मामले की जानकारी मिलने पर कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
बवाल के बाद हालात तनावपूर्णः इस घटना के बाद तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पूरे इलाके में लोकल इंटेलिजेंस के साथ पुलिस बल तक तैनात किया गया है । पुलिस ने पुलिस ने निवर्तमान सभासद शहजाद मेवाती के बेटे सुहेल ऊर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में भाजपा नेताओं समेत हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं में उबाल है. अहम बात तो यह है कि जहां एक तरफ शांति समिति की बैठकों के माध्यम से त्योहारों को लेकर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई थी. वहीं प्रशासन और पुलिस की सभी कोशिशें यहां नाकाम साबित हुई हैं.
गिरफ्तार लोगों में एक पूर्व पार्षक का रिश्तेदारः एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि पूर्व पार्षद शहजाद मेवाती के परिवार के एक सदस्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुल 29 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें से शहजाद मेवाती, भूरा, इंतजार, सैफुद्दीन, शादाब, सालिम, फराज, तौसिफ, लल्ला, मोइन, आदिल, आबिद, कामिल, मोनू, अनस, शादाब, सलमान, तोहिद, अमीर हसन, फरमान, बिलाल, हसीन, वकील, सलीक, शकील, गब्बर, समीर, आमिर, हैदर अली, इब्राहिम, इस्माइल, यूसुफ, शमीम प्रमुख हैं. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. थाने की पुलिस और इंटेलीजेंस अलर्ट है, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Holi Festival 2023 : डिप्टी सीएम ने कहा, अस्पतालों में रखें पुख्ता इंतजाम, ऑनकॉल उपलब्ध रहें चिकित्सक