उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: युवती से छेड़छाड़ के आरोपियों ने भागने का किया प्रयास, मुठभेड़ में लगी गोली - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों बदमाशों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ व लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

etv bharat
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली.

By

Published : Dec 27, 2019, 9:46 PM IST

मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश बॉबी गुप्ता और राहुल के पैर में गोली लग गई. बदमाशों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार पेशी के लिए ले जाते वक्त बदमाश फरार हो गए थे. दोनों बदमाशों ने गुरुवार को एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली.
  • बदमाशों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
  • छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
  • कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक्त बदमाशों ने पुलिस की राइफल छीन ली थी.
  • वहीं फायरिंग में एक दारोगा घायल हो गया और मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए.
  • छानबीन के बाद बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
  • इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों की पैर में गोली लग गई.
  • घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-CAA विरोध: 498 उपद्रवियों की हुई पहचान, वसूला जाएगा हर्जाना

इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल दारोगा भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
-जितेंद्र कुमार, सीओ, दारौला

ABOUT THE AUTHOR

...view details