मेरठ: पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पहले तो बाइक चोरी करते थे. इसके बाद चोरी की गई बाइक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें ओएलएक्स वेबसाइट के माध्यम से लोगों को बेच देते थे.
बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कई बाइकें जब्त - meerut police
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चार बुलेट मोटरसाइकिल और तीन बाइक बरामद की गई है.
दरअसल, थाना नौचंदी क्षेत्र में पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को दानिश और अब्दुल नाम के दो व्यक्ति वाहन पर आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ की तो पता चला यह लोग मुख्य रूप से बुलेट बाइक चोरी करते थे. इसके बाद उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर ओएलएक्स पर बेच देते थे.
आरोपियों को जब बुलेट बाइक चोरी के लिए नहीं मिलती थी तो यह लोग दूसरी मोटरसाइकिल भी चोरी करके बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 4 बुलेट मोटरसाइकिल और तीन अन्य बाइक बरामद की गई है.