उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार - मेरठ में दो शातिर गिरफ्तार

जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं एसएसपी ने कहा कि जल्द ही इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसएसपी.

By

Published : May 11, 2019, 11:43 PM IST

मेरठ : पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने सारू अलायन्ज लिमिटेड कंपनी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1 करोड़ 70 लाख रुपये निकाल लिए थे. पकड़े गए शातिर बदमाशों के पास से कई बैंकों की चेक बुक, अलग-अलग नामों के एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

जानिए, पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक यह गैंग मोबाइल नंबर को हैक कर लोगों के खातों से मोटी रकम निकाल कर ठगी करता है.
  • कुछ दिन पहले इस गैंग ने मेरठ की एक नामी कंपनी के बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल हैक कर खाते से 1 करोड़ 70 लाख रूपये की रकम निकाल ली थी.
  • जिसकी शिकायत कंपनी मालिक ने सदर बाजार पुलिस से की थी.
  • थाना सदर बाजार पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल की और इस गैंग के दो सदस्यों दबोच ली.
  • पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ठगी करने की बात स्वीकार की है.

'ये गैंग केवल बैंक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता है. फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम गौरव सोनी निवासी लालकुआं, नैनीताल उत्तराखंड और नितिन चौहान निवासी विजयनगर गाजियाबाद है. इस गैंग में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
-नितिन तिवारी, एसएसपी, मेरठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details