उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांवड़ चोरी होने से परेशान कांवड़िए ने नहर में कूदकर दी जान - मेरठ की खबर हिंदी में

मेरठ में शुक्रवार को कांवड़ चोरी होने से दुखी एक कांवड़िए ने नहर में कूदकर जान दे दी.

Etv bharat
कांवड़ चोरी होने से परेशान कांवड़िए ने नहर में कूदकर दी जान

By

Published : Jul 22, 2022, 10:42 PM IST

मेरठः शहर में शुक्रवार को कांवड़ चोरी होने से दुखी एक कांवड़िए ने गंग नहर में अचानक छलांग लगा दी. यह नजारा जिसने भी देखा वह हक्का-बक्का रह गया. गोताखोरों की मदद ली गई. गोताखोरों ने नहर से कांवड़िए का शव बरामद किया.

पुलिस के मुताबिक कांवड़िया हरियाणा का रहने वाला था. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी. उसका नाम होशियार सिंह पुत्र महावीर सिंह था. वह कांवड़ में जल लेने हरिद्वार गया था. वहां से जल लेकर वह गंतव्य की ओर जा रहा था. गंग नहर पटरी पर लगे कांवड़ सेवा शिविर में उसने आराम किया. थोड़ी देर रुकने के बाद जैसे ही होशियार सिंह आगे जाने के लिए अपनी कांवड़ उठाने के लिए पहुंचा तो वहां न तो उसकी कांवड़ थी और न ही रुपए. इससे वह परेशान हो गया. उसने काफी हंगामा भी किया.

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. इसके बाद अचानक उसने जानीखुर्द पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. यह देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. पीएसी व ग्रामीण गोताखोरों ने कांवड़िए की नहर में तलाश की. उसका शव बरामद होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई.

एसपी देहात ने बताया कि कांवड़िए को बचाने के लिए काफी कोशिश की गई, उसे समझाया भी गया लेकिन उसका कहना था कि कोरोना की वजह से वो कांवड़ नहीं ला पा रहा था. अब मौका मिला तो उसकी कांवड़ चोरी हो गयी. एसपी देहात ने बताया कि कांवड़ तो कोई चोरी नहीं करेगा, हो सकता है कि वह कहीं दूसरी जगह अपनी कांवड़ रखकर भूल गए हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details