उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में ट्रिपल तलाक: पति ने पीटा और जेठ ने किया रेप, महिला मांग रही इंसाफ - Rape in Meerut

मेरठ में एक पत्नी ने पति पर मारपीट करने के साथ तीन तलाक देने का आरोप (Triple Talaq in Meerut) लगाया है. महिला ने अपने जेठ पर भी दुष्कर्म का आरोप (Rape in Meerut) लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat triple talaq मेरठ में ट्रिपल तलाक मेरठ में तीन तलाक Triple Talaq in Meerut Rape in Meerut एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 4:54 PM IST

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति पर तीन तलाक (Triple Talaq in Meerut) देने और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर महिला ने कार्रवाई की गुहार लगाई. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 22 साल पहले हुई थी. महिला के दो बालिग बेटे हैं.

महिला ने बताया कि उसका पति सात साल पहले उसे छोड़कर चला गया था. आरोप है कि कुछ दिन पहले पति अचानक घर लौटा और महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद महिला के मोबाइल पर फोन करके उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके जेठ ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने थाना लिसाड़ीगेट जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई.

थाना लिसाड़ीगेट में शिकायत के बाद पीड़िता पर दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता को फोन पर धमकी दी जा रही है. पीड़िता का कहना है कि जब तक न्याय नही मिल जाता है, तब तक वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाती रहेंगी. अगर इंसाफ की लड़ाई के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाना पड़ा, तो वहां भी जाएंगी. उधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

इस मामले में थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले ((Rape in Meerut)) की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- देश के पहले प्रोफेसर, जो प्राण प्रतिष्ठा में पूजन कराएंगे; दर्पण टूटते ही होंगे रामलला के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details