मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में शुक्रवार को एक शख्स ने कपड़ा व्यापारी की 8 साल की बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता को पकड़कर आरोपी की जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है आरोपी युवक ने बच्ची के साथ गलत काम करने की नीयत से अपहरण करने का प्रयास किया था.
मेरठ में दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की बेटी के अपहरण की कोशिश - मेरठ क्राइम समाचार
यूपी के मेरठ जिले में एक शख्स ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की 8 साल की बेटी के अपहरण का प्रयास किया. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर राहगीरों और स्थानीयों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया.
जिले के थाना लिसाड़ी गेट इलाके की खुशाल कालोनी निवासी कपड़ा व्यापारी की 8 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया. बच्ची को लेकर जैसे ही आरोपी 40 फूटा रोड पर पहुंचा, तो वहां से गुजर रहे बच्ची के पिता के दोस्त सलीम चौहान ने बच्ची को पहचान लिया. इस बाबत आरोपी से पूछा तो वह बगले झांकने लगा और मौका देखकर भागने की कोशिश की. इसके बाद भीड़ ने युवक को दौड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. स्थानीय लोग आरोपी को पकड़कर बच्ची के घर ले गए, जहां भीड़ ने आरोपी को चारपाई पर बांधने के बाद जमकर पीटा. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
दुष्कर्म करने की नीयत से किया था अपहरण
सीओ सिटी प्रथम अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मेहताब नाम का व्यक्ति 8 साल की बच्ची का अपहरण करके ले जा रहा था. इसको भीड़ ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण किया था.