उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, तलवारबाजी और जमकर हुए स्टंट - Procession on Ahilyabai Holkar birth anniversary

मेरठ में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर मेरठ में शोभायात्रा निकाली गई. जहां लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई.

शोभायात्रा में खुब हुई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
शोभायात्रा में खुब हुई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी

By

Published : May 31, 2023, 11:00 PM IST

अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा में खुब हुई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी

मेरठ:जिले में बुधवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए दिखाई दिए. सभी ने जमकर कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाई. वहीं, कुछ लोगों ने अपने वाहनों से स्टंटबाजी करने से लेकर तलवारबाजी तक की. यह शोभायात्रा मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ठीक सामने से शुरू हुई और कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क पर जाकर समापन हुआ.

इस मौके पर पूरे रास्ते में लोग स्टंटबाजी करते देखे गए. कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर स्टंट कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोग लाठियां लेकर वाहनों की छतों पर चढ़कर तेज आवाज के गानों पर थिरकते हुए दिखाई दिए. वहीं, बाइक पर भी युवा निडर होकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते दिखे. हालांकि, इस मौके पर पुलिस बल भी शोभायात्रा के दौरान मौजूद था. लेकिन पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई थी.

वहीं, कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश पाल से जब मीडिया ने कार्यक्रम की अनुमति के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर 500 लोगों की अनुमति मिली थी. लेकिन इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए थे. फिलहाल इस पूरे कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि जमकर युवाओं ने ट्रैफिक के नियमों को ताक पर रखकर खूब स्टंटबाजी की.


यह भी पढ़ें: कनाडा से वापस वाराणसी लाई गई माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा, काशी विश्वनाथ धाम में सजी झांकी

यह भी पढ़ें: बीच सड़क में कार खड़ी की तो चालक का पहले किया सम्मान, फिर काटा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details