मेरठ:जिले में बुधवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए दिखाई दिए. सभी ने जमकर कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाई. वहीं, कुछ लोगों ने अपने वाहनों से स्टंटबाजी करने से लेकर तलवारबाजी तक की. यह शोभायात्रा मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ठीक सामने से शुरू हुई और कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क पर जाकर समापन हुआ.
इस मौके पर पूरे रास्ते में लोग स्टंटबाजी करते देखे गए. कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर स्टंट कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोग लाठियां लेकर वाहनों की छतों पर चढ़कर तेज आवाज के गानों पर थिरकते हुए दिखाई दिए. वहीं, बाइक पर भी युवा निडर होकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते दिखे. हालांकि, इस मौके पर पुलिस बल भी शोभायात्रा के दौरान मौजूद था. लेकिन पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई थी.