उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, अब तक काटे 20 हजार लोगों के चालान - e challan

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर महंगे चालान काटने की सख्ती के बावजूद भी मेरठ में लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. जिले में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है.

etv bharat
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के काटे चालान.

By

Published : Nov 29, 2019, 10:43 AM IST

मेरठ: ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर महंगे चालान की सख्ती के बाद भी मेरठ में लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. जिले में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. ट्रैफिक पुलिस 40 लाख की रकम वसूल चुकी है. बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के काटे चालान.

अब तक 20 हजार लोगों के कटे चालान

  • मेरठ की सड़कों पर लोग जाम की समस्या से बेहाल हैं.
  • इसकी बड़ी वजह यह भी है कि वाहन चलाने वाले ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
  • पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाने के लिए पहले गांधीगिरी अभियान चलाया.
  • ट्रैफिक पुलिस की यह कवायद लोगों पर बेअसर रही.
  • आंकड़ों के अनुसार यातायात माह में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में काटे गए हैं.
  • चालान के जरिए लगभग 40 लाख रुपये वसूला गया है.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, DSP समेत 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान

मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने ई चालान के जरिए भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा. भारी भरकम चालान की रकम से परेशान होकर मेरठ में एक युवक ने अपनी ही बाइक को आग लगाने की कोशिश की. सड़क पर हादसों के आंकड़े में कमी लाने के लिए मेरठ पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details