मेरठ: पूरे देश में जहां नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आवाम ट्रैफिक नियमों को फॉलो कर रही है, वहीं पुलिस की लापरवाही और उनके ड्यूटी से गायब होने की वजह से लोग घंटों तक ट्रैफिक जाम से परेशान भी हो रहे हैं.
जानकारी देते एसपी ट्रैफिक ट्रैफिक जाम में जूझते लोग-
मेरठ के भूमिया पुल पर एक दिन में कई बार घंटों तक जाम लगता रहता है. यह ट्रैफिक जाम लिसाड़ी गेट चौराहे से नूर नगर तक और शारदा रोड तक रहता है. हर रोज शहरवासियों को 5 किलोमीटर की दूरी तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांड : शाहजहांपुर में दिखे संदिग्ध हत्यारे, एसटीएफ ने की छापेमारी
पुलिस की दबंगई,पत्रकार को धमकाया-
वहीं जब ईटीवी भारत ने ग्राउंड रिपोर्ट जानने की कोशिश की तो 2 घंटे से लगे जाम में लोगों ट्रैफिक पुलिस का चौराहों पर और जाम वाली जगहों पर मौजूद न रहना बड़ी वजह बताई. लोगों का कहना है कि पुलिस घंटों के बाद आती है और फिर लाठियां बरसाना शुरू कर देती है. रिपोर्टर लोगों से समस्याएं पूछ ही रहा था कि मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक और कुछ पुलिस कर्मियों ने पत्रकार से रिपोर्टिंग करने से मना कर दिया और बदतमीजी पर उतारू हो गए.
रिपोर्टर ने पुलिकर्मियों से सावल पूछा तो वे उसकी पत्रकारिता को बंद कराने की धमकी देने लगे.
मेरठ शहर में मुख्तलिफ जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ताकि मोटर गाड़ियों के रुकने से शहर में वायु प्रदूषण ना हो.
-संजीव बाजपेई,एसपी ट्रैफिक