उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बाजार खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने दिया धरना

मेरठ में लॉकडाउन के दौरान शहर के बाजारों को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दिया. व्यापारियों ने कहा कि, प्रशासन ने उन्हें बाजार खुलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब इनकार कर दिया है.

shop closed in lockdown
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है

By

Published : May 27, 2020, 6:57 PM IST

मेरठ:जिले का नगरीय और कैंट एरिया कंटेनमेंट जोन में है. कंटेनमेंट जोन में अभी तक किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. शासन स्तर से मेरठ रेड जोन में शामिल हैं. शहर के व्यापारियों को उम्मीद थी कि ईद के बाद बाजार को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति जिला प्रशासन दे देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दुकानें खोलने को लेकर व्यापारी नेताओं की पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. व्यापारियों को उम्मीद थी कि ईद के बाद बाजार खुलने की अनुमति मिल जाएगी, लेकिन प्रशासन ने फिलहाल किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया है.

जिले में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में यदि बाजार खोलने को लेकर छूट दी गई तो कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. कलेक्ट्रेट में धरना देकर बैठे व्यापारियों का कहना है कि कम से कम इतनी छूट तो दे दी जाए, जिसमें दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर उसकी साफ सफाई कर सके. लेकिन जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में ​किसी तरह की छूट दिये जाने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details