मेरठ: महानगर के थाना नगर कोतवाली इलाके की भगत सिंह मार्केट में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा करने बाजार पहुंची. वर्दीधारी ईटीएफ (अतिक्रमण प्रवर्तन दल) की टीम के जवानों को देखकर व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं खरीदारी करने आई महिलाओं में भगदड़ मच गई.
मेरठ के बाजार में मची अफरा-तफरी, जानें ऐसा क्यों हुआ... - seeing the encroachment team created panic in bhagat singh market
मेरठ के भगत सिंह मार्केट में नोटिस चस्पा करने आए वर्दीधारी ईटीएफ (अतिक्रमण प्रवर्तन दल) की टीम के जवानों को देखकर व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं खरीदारी करने आई महिलाओं में भगदड़ मच गई. कमांडो की वर्दी पहने हुए और ऊंची कद काठी के जवानों को देखकर बाजार में खरीदारी कर रहीं महिलाओ को लगा कि कुछ अप्रिय घटना हो गई है.
बताया जा रहा है कि कमांडो की वर्दी पहने हुए ऊंची कद काठी के जवानो को देखकर बाजार में खरीदारी कर रहीं महिलाओ को लगा कि कुछ अप्रिय घटना हो गई है. जबकि ईटीएफ टीम ने अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के यहां नोटिस चस्पा कर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी दी. इस दौरान व्यापारियों ने भी टीम के खिलाफ आक्रोश देखा गया.
नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी
हाईकोर्ट के आदेश पर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम मेरठ व्यापारियों को चेतावनी देनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में शनिवार की शाम को अतिक्रमण प्रवर्तन दल के जवान थाना नगर कोतवाली इलाके की भगत सिंह मार्केट में पंहुचे. यहां उन्होंने अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों की दुकानों पर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. इस दौरान अचानक कमांडो की काली वर्दी में आये ईटीएफ जवानों को देखकर खरीददारी करने आई महिलाओं में इस बात को लेकर भय बन गया कि कहीं बाजार में कोई झगड़ा हो गया है। जिससे महिलाओ में भगदड़ मच गई। के व्यापारियों ने भी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। बाजार में घन्टो तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
सात दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
भगत सिंह मार्केट का माहौल देख ईटीएफ के जवानों को ग्राहकों और दुकानदारों को समझाया तो माहौल थोड़ा शांत हुआ. ईटीएफ की टीम ने बताया कि वे लोग नगर निगम की ओर से आये हैं. हाईकोर्ट द्वारा मार्केट से अतिक्रमण को हटाने के लिए दिए गए आदेश को लेकर यहां नोटिस चस्पा किये जा रहे हैं. जिसके तहत आगामी 7 दिसम्बर तक मार्केट से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाना है. ये सूचना उक्त नोटिस में दे दी गई है कि या तो खुद व्यापारी अतिक्रमण हटा लें वरना 7 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाया जाएगा.
व्यापारियों में आक्रोश
व्यापारियों में नगर निगम की इस कार्रवाई से खासा रोष देखने को मिला. व्यापारियों का कहना है कि इस तरह से बाजार में भय का माहौल पैदा हो गया है. नगर निगम और ईटीएफ की टीम बेवजह व्यापारियों को परेशान करने में लगी हुई है. अचानक से आये लंबी कद काठी के जवानों को देखकर बाजार में भय का माहौल बन गया था. महिलाएं डरी हुई थी.