उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: ट्रैक्टर पर स्टंट करना पड़ा भारी, डेमो दिखाते समय पलटा और ड्राइवर की हो गई मौत - Video of tractor stunt viral in Meerut

मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहा है और इसी दौरान ट्रैक्टर पलट जाता है. जिसमें उस युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Jun 9, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 5:59 PM IST

वायरल वीडियो.

मेरठ:जिले में ट्रैक्टर से स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया. स्टंटबाजी करते हुए ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर युवक की मौत हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसपी देहात कमलेश बहादुर के मुताबिक यह वीडियो किठौर थाना क्षेत्र के कायस्थ बढड़ा गांव का है.



एसपी देहात कमलेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर स्टंट दिखाने वाला शख्स मुजफ्फरनगर के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला सुभाष चौक निवासी अजय कुमार डिंपल (35) था, जो कि भवानी ऑटोमोबाइल्स आयशर कंपनी मवाना में सर्विस करता था. उन्होंने बताया कि बढड़ा गांव में सोमवार को ट्रैक्टर की खूबियां चलाकर दिखाने का आयोजन एक खेत में कंपनी द्वारा कराया गया था. अजय तरह-तरह के स्टंट करके ट्रैक्टर की खूबियां बता रहा था. तभी उनका क्लच से पैर फिसल गया और ट्रैक्टर से कंट्रोल खो दिया. ट्रैक्टर की रफ्तार और तेज हो गई और वह पलट गया. भीड़ ने तुरंत ड्राइवर को ट्रैक्टर से नीचे से निकाला. आनन-फानन उसे गढ़ रोड के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता तेजपाल व माता मुनेश देवी और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक का एक 5 साल का बेटा और एक 2 साल की बेटी है.

आयशर एजेंसी के संचालक राहुल ने बताया कि कंपनी का डेमो था. कंपनी की तरफ से उस ड्राइवर को हायर किया गया था. आयोजन या हादसे के संबंध में हमें जानकारी नहीं है. कंपनी की तरफ से ड्राइवर के परिवार की सहायता की जा रही है.

एसपी देहात ने बताया कि फिलहाल ये घटना बेहद ही दुखदाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मामले में जांच के निर्देश सम्बंधित थाना पुलिस को दिए गए हैं. हालांकि किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं कि गई है. उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि भविष्य में कोई भी अगर इस तरह का आयोजन करे तो उन्हें रोका जाए.

इसे भी पढ़ें-कई महीने बाद दिखा 'ब्लैक पैंथर', सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Last Updated : Jun 15, 2023, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details