मेरठ:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. गुरुवार आधी रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल चुकाना होगा. अब तक वाहन चालकों से कोई टोल नहीं लिया जाता था. एक्सप्रेस-वे पर वसूली नंबर प्लेट रीडिंग से ऑटोमैटिक होगी. ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर की सहायता से सॉफ्टवेयर ये पता लगा लेगा कि एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी ने कहां से प्रवेश किया है.
टोल वसूली के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बीते साल ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. अब एक्सप्रेस-वे पर टोल चुकाना होगा. हल्के वाहन चालकों को दोनों तरफ की पूरी यात्रा के लिए दोनों तरफ से 155 रुपये देने होंगे. कोई वाहन 24 घंटे के अंदर ही वापस लौट आता है तो उसका टोल किराया सिर्फ डेढ़ गुना ही कटेगा. गौरतलब है कि पिछले साल 25 दिसंबर से इस एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूलने के लिए प्लान बनाया गया था. अब एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए टोल देना होगा. टोल सिर्फ डिजिटली ही लिया जाएगा. कहीं भी कोई कैश काउंटर की व्यवस्था नहीं है.
दिल्ली से डासना के बीच चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है. इसलिए अगर डासना तक जाने पर कोई टोल नहीं लिया जाएगा. लेकिन, दिल्ली से मेरठ तक वाहन चालक जाएंगे तो टोल चुकाना होगा. वहीं, अगर कोई वाहन मेरठ से गाजियाबाद के इंदिरापुरम तक जाएगा तो उसे इस पांइट तक जाने में भी टोल देना होगा.