उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: टोल प्लाजा कर्मचारी कर रहे सैन्य अधिकारियों और जवानों को सैल्यूट - मेरठ टोल प्लाजा

एनएचएआई ने सभी टोल प्लाजा के लिए निर्देश दिया है कि टोल पर गुजरने वाले सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों को सैल्यूट किया जाए. मेरठ जिले में एनएच-58 पर स्थित वेस्टर्न टोल प्लाजा पर एनएचएआई के इस नियम का पालन किया जा रहा है.

etv bharat
टोल प्लाजा कर्मचारी कर रहे सैल्यूट.

By

Published : Feb 11, 2020, 4:46 PM IST

मेरठ:देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले फौजियों के सम्मान में एनएचएआई ने सराहनीय कदम उठाया है. एनएचएआई ने हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जब भी टोल पर कोई सैन्य वाहन पहुंचे तो उसमें सवार अधिकारियों और जवानों को टोल कर्मचारी सैल्यूट करें.

टोल प्लाजा कर्मचारी कर रहे जवानों को सैल्यूट.
यूपी के मेरठ जिले में एनएच-58 पर स्थित वेस्टर्न टोल प्लाजा पर एनएचएआई के इस नियम का पालन किया जा रहा है. यहां टोल पर जब भी कोई सैन्य वाहन आता है तो उसमें सवार अधिकारी और जवानों को कर्मचारी सैल्यूट करते हैं. टोल प्रबंधन ने भी अपने कर्मचारियों को सख्ती के साथ एनएचएआई के इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है.


टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि एनएचएआई ने अपने जारी किए गए आदेश को सभी टोल प्लाजा पर लागू करते हुए उसका पालन करने के निर्देश दिए हैं. यहां टोल प्लाजा पर जब भी कोई सैन्य अधिकारी या जवान अपने वाहनों से निकलते हैं तो कर्मचारी उन्हें सैल्यूट करते हैं.

टोल मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस आदेश के प्रति लापरवाही न बरतें. सैनिक हमारे देश के गौरव हैं, उनके सम्मान में यह सराहनीय कदम है. सैन्य कर्मचारियों के सम्मान के लिए हर संभव प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details