उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली शुरू, जानें किस तरह की जा रही वसूली - मेरठ की खबरें

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है. दिल्ली जाने पर यात्रियों को अब 155 रुपये का टोल देना पड़ेगा. एक्सप्रेस-वे पर एक साल से टोल नहीं लग रहा था. यात्रि मुफ्त में सफर कर रहे थे.

etv bharat
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे

By

Published : Apr 1, 2022, 2:51 PM IST

मेरठ:दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली फिर से शुरू हो गई है. अब दिल्ली जाने पर एंट्री के एग्जिट प्वाइंट पर 155 रुपये का टोल देना पड़ेगा. यात्री एक साल से टोल दिए बिना मुफ्त में सफर कर रहे थे. अब यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक साल से टोल नहीं लग रहा था. परतापुर काशी टोल प्लाजा पर पूजा-अर्चना के बाद टोल वसूली शुरू कर दी गई है. इस टोल पर 19 लेन हैं. इनमें से 7 लेन मेरठ से दिल्ली जाने के लिए और 12 लेन दिल्ली से मेरठ आने के लिए है.

शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गुजरात विधानसभा में विधेयक पारित

टोल मैनेजर कैलाश ने बताया कि टोल पूरी तरीके से कैशलेस है. वहीं, जो लोग फास्टैग इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उनसे दोगुनी वसूली की जा रही है. यदि यात्री दिल्ली 24 घंटे के अंदर आना-जाना कर लेते है. तब उन्हें 310 की बजाय 230 रुपए यानी डेढ़ गुना टोल ही देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details