मेरठ:दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली फिर से शुरू हो गई है. अब दिल्ली जाने पर एंट्री के एग्जिट प्वाइंट पर 155 रुपये का टोल देना पड़ेगा. यात्री एक साल से टोल दिए बिना मुफ्त में सफर कर रहे थे. अब यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक साल से टोल नहीं लग रहा था. परतापुर काशी टोल प्लाजा पर पूजा-अर्चना के बाद टोल वसूली शुरू कर दी गई है. इस टोल पर 19 लेन हैं. इनमें से 7 लेन मेरठ से दिल्ली जाने के लिए और 12 लेन दिल्ली से मेरठ आने के लिए है.