उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

tokyo olympics 2021: मशाल रिले पहुंची मेरठ, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2021 ) खेल को लेकर जागरूकता रैली मेरठ स्थित मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची है. टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रैली के दौरान मशाल लेकर पहुंची पांच सदस्यों की टीम ने खिलाड़ियों में खेलों के प्रति जोश व जुनून भर दिया.

मशाल रिले पहुंची मेरठ
मशाल रिले पहुंची मेरठ

By

Published : Jul 24, 2021, 10:31 PM IST

मेरठ:टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2021) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और उनका हौसला बढ़ाने के लिए निकाली गई जागरूकता मशाल रैली शनिवार को मेरठ पहुंची. जहां, सदस्यों का कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही मेरठ से ओलंपिक खेलों के लिए चुने गए पांचों खिलाड़ियों की जीत की प्रार्थना कर शुभकामनाएं दीं.

मशाल रिले पहुंची मेरठ
टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए निकाली गई जागरूकता मशाल रैली (tokyo olympics awareness rally) शनिवार मेरठ पहुंची. ये रैली 3625 किलोमीटर का सफर तय करेगी. ओलंपिक खेलों को लेकर लोगों में कितना उत्साह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि समूचा मेरठ मशाल लेकर दौड़ पड़ा. क्या खिलाड़ी क्या कोच, क्या आम व्यक्ति और क्या अधिकारी सभी में ओलंपिक का जोश बस देखते ही बन रहा था.खेल जगत फाउंडेशन उप्र की ओर से 3625 किमी. की टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले का शुभारंभ बरेली से हुआ है. मशाल रिले गाड़ी मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से होते हुए मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंची तो सभी खुशी से झूम उठे. कुल 51 जिलों का दौरा करते हुए 3,625 किलोमीटर का सफर तय कर चार अगस्त को लखनऊ में इस मशाल रिले का समापन होगा.

इसे भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे



मेरठ में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी गंगाधर बारीकी ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में प्रदेश के दस खिलाड़ी देश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. इनमें से मेरठ के पांच खिलाड़ी हैं जो अपने हुनर का लोहा विश्व पटल पर मनवाने को बेताब हैं. इन खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही, ताकि ये खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक ओलंपिक में जीत सकें.

23 जुलाई को बरेली स्पोट्स स्टेडियम से मशाल रिले का शुभारंभ हुआ. इसके बाद रिले रामपुर, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ होते हुए मेरठ पहुंची है. आगे अलीगढ, कासंगज, हाथरस, मथुरा, आगरा, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, सन्त कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई होते हुए लखनऊ में टोक्यों ओलंपिक जागरूकता रिले का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details