मरेठ : मेरठ आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 6,376 करोड़ रुपये के 182 किलोमीटर राजमार्ग योजना का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह कार्यक्रम राधा गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफमेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ. इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश को सड़क योजनाओं की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह कार्यक्रम राधा गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ. इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और गठबंधन को ठगबंधन बताया.
40 मिनट में पूरा होगा मेरठ से दिल्ली का सफर
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस समय देश का माहौल स्वागत योग्य नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ, मेरठ से नजीबाबाद मार्ग, मेरठ से मुजफ्फरनगर मार्ग और नमामि गंगे के तहत मेरठ काली नदी के संबंधी योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनने के बाद अप्रैल से मेरठ से दिल्ली का सफर मात्र 40 से 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.