मेरठ:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. इसके लिए बीजेपी की तरफ से आम जनता तक तिरंगा पहुंचाने के लिए तिरंगा विक्रय केंद्र की शुरूआत की जा रही है. बीजेपी के सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह द्वारा झंडा विक्रय केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को मेरठ में किया गया.
तिरंगा विक्रय केंद्र की हुई शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय से गुरुवार से तीन मण्डलों के 16 जिलों में झंडा विक्रय केंद्रों की शुरुआत की गई है. बीजेपी के सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से अमृत महोत्सव के तहत 13 से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने के निर्देश दिए हैं. सभी इस अभियान को पूरा करने के लिए लगे हुए हैं. सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह और जोश के साथ हर घर तिरंगा फहराने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं.
महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि जनसंगठन भी इस काम में लगे हुए हैं. सरकार भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.आजादी के महोत्सव पर हर घर में तिरंगा फहरने के साथ प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है. सभी लोगों को जागरुक करने के लिए कारगर उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने झंडा जन-जन तक झंडा पहुंचाने के उद्देश्य से विक्रय केंद्र खोले हैं. मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में तिरंगा विक्रय केंद्र (tiranga Selling Center in Muzaffarnagar Saharanpur) खोले गए हैं. जिन जिलों के झंडे पार्टी के पास पहुंच रहे हैं उन जिलों में तिरंगा विक्रय केंद्र खुलते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बरराइच में मदरसों के छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
प्रदेश सह संगठन महामंत्री ने आगे कहा कि हर घर में तिरंगा लगाना भाजपा का लक्ष्य है. इसके लिए 9 और 10 अगस्त को युवाओं की रैली का आयोजन होगा. 11 अगस्त को सभी महापुरुषों के स्थलों की सफाई करने का कार्य किया जाएगा. 13 ,14 और 15 अगस्त को अभियान के तहत घर-घर जाकर झंडे लगवाने का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप