मेरठ: लॉकडाउन के बीच शुरू हो रहे रमजान माह को लेकर मेरठ जोन में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की जाएगी. इस संबंध में शुक्रवार को एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जरूरत पड़ने पर ड्रोन की मदद से भी शहर की निगरानी कराई जाएगी.
मेरठ जोन कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी प्रशांत कुमार ने रमजान माह की तैयारी को लेकर मेरठ जोन के सभी पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने रमजान माह के दौरान लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी अधिकारियों से बात की. एडीजी ने कहा कि लॉकडाउन का कहीं भी उल्लंघन न हो. सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर, उनका सहयोग प्राप्त किया जाए. छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लिया जाए.
सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी
सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर डिजिटल वॉलेंटियर्स अधिक से अधिक सक्रियता दिखाएं. आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. एडीजी प्रशांत कुमार ने जोन के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिये कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक गश्त कराएं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहनों को किसी तरह की परेशानी न हो.